November 17, 2025

बेतिया में अपराधियों का बैंक ऑफ बड़ौदा में बड़ा डाका, 15 लाख रुपए लूटकर हुए फरार

बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बेखौफ लुटेरों नें बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 लाख रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर आए छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दो अपराधियों के पास पिस्तौल वहीं चार के पास चाकू था। यह घटना बेतिया के नरकटियागंज की है। सुरक्षागार्ड को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की छानबीन चल रही है। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सभी का मोबाइल छीन लिया और सभी को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद लौरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा भी लोरिया के लिए निकल गए हैं। वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक में लगभग दो साल से कोई गार्ड नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। इसके पहले भी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में रजिस्ट्री ऑफिस में 9 लाख से ज्यादा की लूट हो गई। मुजफ्फरपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस में एक महिला से 9 लाख 30 रुपए लूट लिए। घटना में तीन लुटेरे शामिल थे।

You may have missed