अवैध बालू खनन के नेटवर्क चलाने वाला माफिया अमीरी राय को STF ने किया गिरफ्तार, पिस्टल, 31 गोलियां और 7 मोबाइल फोन जब्त

पटना। अवैध बालू खनन के नेटवर्क चलाने वाले माफिया के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने बालू खनन माफिया अमीरी राय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रेगुलर पिस्टल भी बरामद हुआ है। उसकी गिरफ्तारी से बालू के अवैध खनन पर रोक लगेगी। अमीरी राय कई वर्षों से बालू के अवैध खनन में लिप्त था। एसटीएफ ने उसे दीघा से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अमीरी राय सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा का रहने वाला है। वह कई वर्षों से बालू के अवैध खनन में लिप्त था। उसने अपना बड़ा गिरोह भी तैयार किया था। पटना और भोजपुर जिले में उसके गिरोह का व्यापक प्रभाव माना जाता है। बालू के अवैध खनन में अपने गिरोह का वर्चस्व रखने के लिए उसने भोजपुर और पटना जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया। इन दोनों जिलों के साथ सारण में भी उसकी दबंगई चलती रही है।

बता दें कि इसी वर्ष मार्च महीने में कोईलवर थाना क्षेत्र में सोन नदी के किनारे दो गुटों के बीच अवैध खनन को लेकर भिड़ंत हुई थी। अमीरी राय गिरोह ने वहां दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सोन के बालू के अवैध धंधे में अपना दबदबा कायम रखने के लिए ही उसने हाल में ही बिहटा में भी एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। अब उसकी गिरफ्तारी से बालू के अवैध खनन पर भी रोक लगेगी। अमीरी राय के पास से एक पिस्टल, 31 गोलियां और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

About Post Author

You may have missed