समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के दफ्तर में बड़ी लूट, 9 लाख रुपए से अधिक लेकर फरार हुए हथियारबंद अपराधी

समस्तीपुर, बिहार। समस्तीपुर जिले में जहां सुबह-सुबह ही अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हथियारबंद अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के दफ्तर को बुधवार की सुबह ही निशाना बनाते हुए लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने 9 लाख रुपए से अधिक रुपए लूट लिये। जानकारी के मुताबिक बाइक से आए 5 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दिया और निकल पड़े।

वही दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

About Post Author

You may have missed