December 7, 2025

सीएम नीतीश का बड़ा फैसला; जदयू के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग, नई टीम का ऐलान जल्द

पटना। एनडीए से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार आगामी चावन की तैयारी में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री आवास पर लगातार जदयू के प्रभारी और अन्य नेताओं की बैठक का दौड़ जारी है इसी बीच सोमवार को नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग कर दिया। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने आवास पर विधानसभा प्रभारी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में अब जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार ने हर जिले के प्रभारी को उनके दायित्व से मुक्त कर दिया है। यानी नीतीश कुमार ने विधानसभा प्रभारी की टीम को भंग करने का निर्देश दे दिया है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार विधानसभा सीटों की संख्या के आधार पर प्रभारी की टीम का ऐलान करने का फैसला किया है इसलिए आज पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है। नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि अब हर राज्य के हर एक जिले में एक से अधिक प्रभारी रहेंगे जबकि इससे पहले प्रत्येक जिले में मात्र एक प्रभारी हुआ करते थे। वही पिछले ही दिन विधानसभा प्रभारी को लेकर जदयू में काफी तनातनी की स्थिति बनी हुई थी। उसके बाद अब नीतीश कुमार ने सभी जिलों के खिलाड़ियों की बैठक बुलाई और इस बैठक के बाद टीम भंग करने का ऐलान कर दिया।

You may have missed