एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड, फाइनल में 19 रनों से दी मात

नई दिल्ली। भारत ने एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए तितास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वही चेज करने उतरी श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंद पर 23 रन बनाए। भारत की ओर से तितास साधु ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्य को 1-1 विकेट मिला। भारत का एशियन गेम्स 2023 में जीता दूसरा गोल्ड है। इससे पहले भारत ने अपना पहला गोल्ड निशानेबाजी में जीता था। एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था। मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है। और पहली ही बार में जो किया है ना तो उससे बढ़कर कुछ है, ना ही उसके आगे। यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है। एशियन गेम्स 2023 में सीडेड टीम होने के चलते भारत और श्रीलंका ने सीधा क्वार्टर फाइनल से खेलना शुरू किया था। क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश में धुल गया, जहां बेहतर सीड होने के नाते भारतीय महिलाओं को सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ, जहां उसने 70 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। और, अब फाइनल में भारत ने उस श्रीलंकाई चुनौती को धव्स्त कर गोल्ड मेडल जीता, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पीटा था। एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट का गोल्ड मेडल अगर भारत के हाथ लगा तो इसका सिल्वर श्रीलंका का हुआ। वहीं ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर किया।

 

About Post Author

You may have missed