January 29, 2026

BIG BREAKING : PATNA के गौरीचक में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या, 25 दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

एक महिला व दो चचरे भाई की हत्या से परिजनों में कोहराम, छः घंटे सड़क जाम कर हंगामा
तीन दिनों में हत्त्यारों की गिरफ्तारी का एएसपी ने दिया आश्वासन, गौरीचक थानेदार को सस्पेंड करने की मांग को लेकर महिलाओं ने एएसपी को घेरा

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के गौरीचक में रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंदारिक राम, उम्र (करीब 70 वर्ष ) की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले तीन युवक खेत में काम करने के लिए बुलाकर ले गए थे। रिटायर्ड होमगार्ड जवान के परिजनों का कहना है कि खेत में काम करने के लिए बुला कर ले गए थे।

पिछले 25 दिनों में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से घर में कोहराम मच गया है। जलधर, फोनु व विकास बुलाकर खेत में अटिया लोड करने के लिये बुलाकर ले गया था। इसके पहले 2 जनवरी को इसी परिवार की महिला गीता देवी को गोली मार कर हत्या कर दिया गया। महिला की हत्या के बाद हत्त्यारों का हथियार लहराते वीडियो भी ग्रामीणों ने पुलिस को दिखाया था। हत्त्यारे खुलेआम घूमते रहे और फिर इसी परिवार के अजय राम की हत्या कर लाश पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। 6 जनवरी से इसी परिवार के अजय राम लापता हो गए थे। अजय राम अपने मालिक अरुण सिंह के घर काम करने कहकर घर से निकले और बारह दिन बाद पुलिया के नीचे लाश मिला था। परिजनों का आरोप है कि गौरीचक थाना पुलिस हत्यारों से मिला हुआ है। पच्चीस दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गयी और पुलिस किसी हत्त्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लगातार हत्या की वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंदारिक राम की लाश को उठाने से पुलिस को रोक दिया। गौरीचक थाना पुलिस को मौके से ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। इसके बाद गोपालपुर, पुनपुन, धनरुआ थाना पुलिस के साथ सदर एएसपी किरण जाधव पहुंचे। आक्रोशित महिलाओं ने एएसपी को घेरा और पुलिस की लापरवाही, गश्ती नहीं होने, हत्त्यारों से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। लाश मिलने के बाद टेडिया ग्रामीण खैरा मोड़ रोड को सात बजे से जाम कर हो हंगामा कर रहे ग्रामीणों को सदर एएसपी ने स्थानीय पंचायत लखना पूर्वी मुखिया पति और राजद नेता द्वारिका पासवान के साथ मिलकर समझाया बुझाया। इसके बाद मुखिया ने बीस हजार तत्काल मुआवजा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच पड़ताल किया। डॉग हत्यारोपी जलधर महतो के घर जा घूंसा, जिससे ग्रामीणों और परिजनों का आरोप सही प्रतीत हो रहा था। हत्यारोपी वारदात के बाद से ही फरार हो चुके हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


महिलाओं और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एएसपी ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर हत्त्याकाण्ड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एएसपी ने कहा कि परिजन जैसा बता रहे हैं कि तीन हत्याएं एक ही पट्टीदारों की हुई है। क्या विवाद है इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने पहले हुई हत्या में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। सोमवार को ही इसी परिवार के अजय राम का दसवां कार्यक्रम था लेकिन इससे पहले ही अजय के चचेरे भाई रिटायर्ड होमगार्ड जवान मुंदारिक राम की हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि मुंदारिक राम का कान काटा हुआ है औऱ छुरा मार कर हत्या किया गया है। परिजनों का रोते रोते बुराल हाल हो रहा है। परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव अक्रोशित और गमगीन है। मुखिया पति राजद नेता द्वारिका पासवान ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गयी। इसमें पुलिस सजग रहती तो एक हत्या के बाद दो लोगों की जान बच सकती थी। उन्होंने परिवार की गरीबी हालत को देखते हूए सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा देने सहित अन्य हत्त्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। साथ ही गौरीचक थानेदार रमन कुमार को निलंबित कर हटाने की मांग भी किया है। खैरा निवासी स्व. रामदेव राम के सत्तर साल के पुत्र मुंदारिक राम की हत्या के बाद घटनास्थल पर पुत्र आनंद ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे दूसरे के खेत मे काम करने गए थे। पिता को जलधर महतो, फोनु और विकास बुलाकर ले गए थे। उनके पिता होमगार्ड में दस साल पहले रिटायर हुए। घर नहीं आने पर खोजबीन करने पर नहीं मिले। रविवार सुबह लोगों ने देखा हत्या कर फेंका हुआ है। छूरा मार हत्या किया गया। पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्री बेबी आरती और कुंवारी बेटी ज्योति का रोते रोते बुरा हाल हो रहा था। पुत्र मुन्ना बाहर में कमाने गया हुआ है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी ज्योति की शादी की तैयारियों में परिजन लगे थे।

You may have missed