BIG BREAKING : एमएलसी रीतलाल यादव को मिला प्रोविजनल बेल, शादी में हथियार लाना वर्जित है

4 फरवरी 2020 को विधान पार्षद रीतलाल यादव की बेटी की शादी

फुलवारी शरीफ। पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खगौल के कोथवा निवासी एमएलसी रीतलाल यादव को बेटी की शादी में सम्मिलित होने के लिए प्रोविजनल बेल मिलने की खबर से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। लंबे अरसे से जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव को पटना हाईकोर्ट ने प्रोविजनल बेल दे दिया है। आगामी 4 फरवरी को विधान पार्षद रीतलाल यादव की बेटी की शादी आयोजित है। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बेटी की शादी में बाप की उपयोगिता अनिवार्य होती है। बेटी की शादी का हवाला देकर रीतलाल यादव के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने पटना हाईकोर्ट में प्रोविजनल बेल के लिए याचिका दाखिल किया था। 11 दिनों तक रीतलाल यादव अपने रिश्तेदारों व परिवार वालों के बीच रहेंगे और 12वें दिन पुन: उनका ठिकाना आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर होगा।
एमएलसी रीतलाल यादव के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को जस्टिस अमानुल्लाह साहब की बेंच ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते हुये बेऊर जेल में बंद रीतलाल यादव को शादी में शामिल होने के लिए प्रोविजनल बेल दे दिया। वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के जूनियर काउंसिल माधव राज ने बताया कि बेटी की शादी कार्यक्रम के लिए रीतलाल यादव को आगामी 29 जनवरी से 9 फरवरी के अवधि तक प्रोविजनल बेल मिला है। आगामी 9 फरवरी को निचली अदालत में रीतलाल यादव को सरेंडर करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। मालूम हो कि रीतलाल यादव की बेटी की शादी आगामी 4 फरवरी को निर्धारित हैं। हजारों की संख्या में रिश्तेदारों व परिजनों को शादी का निमंत्रण दिया गया है। कार्ड पर अंकित करवाया गया हैं कि शादी में हथियार लाना वर्जित हैं।