चिराग का बड़ा हमला : समीक्षा के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे CM नीतीश, जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवार मिले

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से विफल है। इसकी नैतिक जिम्मेवारी लेकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने चाहिए। यह बात शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवार मिलने के बाद कहा।
बड़े जिम्मेवार दोषी पदाधिकारी को बचा रही सरकार
चिराग ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि कई जिलों में जहरीली शराब से लगातार लोग मर रहे है। गोपालगंज और बेतिया में 50 से ज्यादा लोग मर गए। आज तक नीतीश कुमार पीड़ित परिवार को सांत्वना भी देने नहीं गए सिर्फ समीक्षा के नाम पर घटिया राजनीति कर रहे हैं। छोटे पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। बड़े जिम्मेवार दोषी पदाधिकारी को सरकार बचा रही है।

मुख्यमंत्री अंजान होने का नाटक कर रहे
आगे चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के शासक है। एक शासक को पता होना चाहिए कि हमारे राज्य में कहां क्या हो रहा है। सभी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए कई खुफिया तंत्र सरकार के पास है फिर भी मुख्यमंत्री अंजान होने का नाटक कर रहे हैं। राज्य का बच्चा-बच्चा जनता है कि शराबबंदी के बाद शराब की होम डिलीवरी कैसे हो रहा है। कहां शराब बनता है, कहां कैसे बेचा जाता है। किसके संरक्षण में यह सब होता है। फिर मुख्यमंत्री को क्यों पता नहीं है। यदि पता नहीं है तो एक क्षण भी मुख्यमंत्री रहने लायक नही है।
गरीबों व दलितों को मौत पड़ोसा जा रहा
मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए श्री पासवान ने कहा कि एक सरकारी साजिश के तहत गरीबों व दलितों को जहरीली शराब पिलाकर मौत पड़ोसा जा रहा है। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, पूर्व विधायक तारकेश्वर प्रसाद सिंह, राम दर्शन साहब उर्फ मुन्ना किन्नर आदि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी युवा लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने दी।