केंद्र सरकार के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की बड़ी घोषणा, 16 और 17 दिसम्बर को किया हड़ताल का ऐलान

बेकिंग सेक्टर। देश के बड़े 2 सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ 9 बैंक संगठनों के हड़ताल का आह्वान किया है। जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस तथा छह शीर्ष संगठनों के समूह ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स 16-17 दिसंबर से दो दिनी हड़ताल करेंगे। ऐसे में तीसरे सप्ताह के अंत में 16 से 19 दिसंबर के बीच मात्र शनिवार 18 दिसंबर को ही बैंक खुलेंगे।

बता दे की सरकार ने संसद के चालू शीत सत्र में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक लाने और उसे पारित कराने की तैयारी की है। संसद की कार्यसूची में यह शामिल है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने बैंकिंग संस्थाओं के प्रति केंद्र के कर्मचारी विरोधी रवैया की आलोचना की और इसे जनविरोधी नीति बताया। वहीं, ज्वाइन्ट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार के बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक लाने का बैंक संगठनें ने संयुक्त रूप से विरोध करने का फैसला लिया है।

About Post Author

You may have missed