बिहार के कॉलेजों में बिना बताए गायब रहने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 754 शिक्षक और कर्मियों का वेतन कटा

पटना। शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद से केके पाठक एक्शन में हैं। स्कूल और कॉलेजों से बिना छुट्टी के गायब रहने वाले शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। केके पाठक के एक्शन में आने के बाद से ऐसे शिक्षक खौफ में हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी अंगीभूत और डिग्री कॉलेजों में निरीक्षण व्यवस्था को नियमित करने का आदेश दिया गया है। यूनिवर्सिटी से मिली निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने 64 अंगीभूत और डिग्री कॉलेजों के 731 शिक्षकों समेत 23 कर्मचारियो का वेतन काटने का आदेश दिया है। ये वे शिक्षक और कर्मी हैं जो बिना छुट्टी के अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं। इसके साथ ही साथ शिक्षा विभाग ने बिना सूचना ड्यूटी से गायब पाए गए 251 शिक्षकों के वेतन काटने का भी आदेश जारी किया है। ये सभी 251 शिक्षक 26 जुलाई को बिना जानकरी दिए स्कूलों से गायब थे। शिक्षा विभाग ने 1 अगस्त से सभी स्कूलों में निरीक्षण अभियान को तेज करने का निर्देश सभी डीईओ को दिया है।

About Post Author

You may have missed