December 11, 2025

दानापुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अनन्न्या एक्सप्रेस में की बड़ी कारवाई, ट्रेन से पकड़ा बियर और अंग्रेजी शराब

पटना। ट्रेनों में लगातार सर्च अभियान चलाते हुए रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के जवानों ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और किंगफिसर ब्रांड बीयर बरामद किया है। दरअसल, मंगलवार को सीआईबी टीम/दानापुर साथ रेसुब पोस्ट पटना के द्वारा अपराधिक निगरानी के दौरान ट्रेन के इंजन से व दूसरा जेनरल कोच मे शौचालय के पास 2 काला पिठ्ठू बैग लवारीश हालत मे पाया. जिसके बारे मे पूछने पर कोई भी दावेदार उपस्थित नही हुआ, लिहाजा बैग को लावारिश पाते हुए खोलकर चेक किया गया तो उसमे बिहार राज्य मे प्रतिबंधित उत्तर प्रदेश निर्मित बीयर मिला है। वही रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 35 पीस किंग फिशर स्ट्रॉंग केन बीयर मात्रा 150 मि.ली. बरामद किया गया। वही इसके अलावे 8 अदद रॉयल स्टैग व्हिस्की मात्रा 150 मि.ली. बरामद किया गया। वही उसी बैग से 7 अदद पास ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की मात्रा 750 मि.ली. बरामद किया गया। रेलवे स्टेशन पर तैनात स्पेशल सेल के अधिकारी प्रमोद पासवान ने बताया की कुल शराब 11700 एम एल को सीआईबी दानापुर द्वारा लिखित शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु रारेपु/पटना को सुपुर्द किया गया।

You may have missed