January 8, 2026

PATNA : भारत गैस ने निकाला लकी ड्रा, कई भाग्यशाली लोगों को मिला गिफ्ट

पटना। भारत पेट्रोलियम के भारत गैस की ओर से पटना सिटी के वितरक केदार लकी ड्रा के तहत सैकड़ों लभाभार्थियो में से 3 भाग्यशाली लाभार्थियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार स्मार्ट टीवी धर्मेंद्र कुमार द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन ई लाभार्थी एवं तृतीय पुरस्कार वाटर कैंट सुधा देवी को मिला। वही इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के राज्य प्रमुख अजय कुमार मिश्रा के साथ टीम के सदस्यों में अरुण कुमार सोनाबानी रजनीश कुमार शुभम कुमार भारती एस ओ पटना सहित पटना सिटी के भारत गैस के सभी वितरक शामिल थे। वही इस मौके पर संपतचक पति भारत गैस के वितरक एवं पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने बताया की कंपनी के द्वारा 1 अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक लकी ड्रा के लिए प्रत्येक उपभोक्ता को एक कूपन दिया गया था। वही इस लकी ड्रा योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन में पटना सिटी के भारत गैस के वितरक आरके एंटरप्राइजेज, ऊषा गैस सेवा कंकड़बाग, उत्सव गैस सेवा राजीव नगर, भारत गैस दानापुर, किशन भारत गैस, राजेंद्र नगर, पति भारत गैस बैरीया संपतचक ,गायत्री भारत गैस सिपारा, आनंद भारत गैस गुलजारबाग, जय अंबे भारत गैस जगदेव पथ, भवानी गैस सेवा कुमहरार, अनीसाबाद भारत गैस के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। सबों ने कंपनी द्वारा गिफ्ट दिए जाने को लेकर खुशी का इजहार किय।

You may have missed