November 20, 2025

नए साल में जल्द बनकर तैयार होगा भागलपुर घोरघट पुल, पटना से भागलपुर आवागमन होगा आसान

भागलपुर। बिहार को आगामी साल 2022 में एक नए पुल की सौगात मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण हो जाने के बाद पटना आना जाना पहले की तुलना में आसान हो जाएगा। दरअसल बिहार में वर्तमान समय में एक खास पुल के निर्माण को जोर शोर से पूरा किया जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी के महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा और बिहार के लोगों को एक नई पुल की सौगात मिल जाएगी। भागलपुर के घोरघट पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और माना यह जा रहा है कि अगले साल जनवरी में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। वही इसके साथ साथ सरकार के द्वारा निर्माण निगम को काम मिलने से ही भागलपुर मुंगेर जिले के सीमा पर सालों से पड़े अर्धनिर्मित पुल पूरा होने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल 2012 में नये पुल का निर्माण शुरू हुआ था और चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी को 7.61 करोड़ से पुल बनाने का काम मिला था। उन्हें यह पुल 24 अक्टूबर 2013 में बनाकर तैयार करना था और तकरीबन 5029 करोड़ रुपये एनएच विभाग ने खर्च भी किया था लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने के बाद इसका काम दूसरी एजेंसी को दे दिया गया है। पुल बनने से भागलपुर से पटना का सफर बेहद आसान हो जायेगा और लोगों को अतिरिक्त कई किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। फिलहाल पुराने बेली ब्रिज के कमजोर रहने और नये पुल के नहीं बनने से बड़ी गाड़िया भागलपुर-पटना के बीच दोनों दिशाओं में अकबरनगर-असरगंज तारापुर-लखीसराय होकर चल रही है और इस रूट पर भागलपुर-पटना के बीच बस सेवा बंद है। वही इस पुल के बन जाने के बाद यह सेवा फिर से बाहर हो जाएगी और पटना से भागलपुर आना जाना पहले की तुलना में आसान हो जाएगा।

You may have missed