भागलपुर में चार बच्चे जिंदा जले, गांव में मचा कोहराम

नवगछिया / भागलपुर : नवगछिया के श्रीपुर गांव से दुखद खबर सामने आई है. रविवार की देर रात अलाव की चिनगारी से लगी आग में चार बच्चे जिंदा जल गये हैं, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है. मृत बच्चों में छतीस सिंह के चार बच्चे 10 वर्षीय कृष्ण कुमार, आठ वर्षीय क्रांति कुमार, छह वर्षीय शैलजा कुमारी, चार वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं. छतीस सिंह का भाई पारस सिंह और उसकी मां करूणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें  अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगलगी में आठ घर जल कर राख हो गये हैं. इधर, नवगछिया की एसपी निधि रानी ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच पर स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात 12 बजे छतीस सिंह के घर के पास ही लगाये  गये अलाव से भड़की चिनगारी से आग लगी और देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल कर खाक हो गये. घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. घर वाले जब तक जागते तब तक आग की लपटें प्रचंड हो चुकी थीं. घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आये, लेकिन बच्चे भाग नहीं पाये. बच्चों को बचाने के क्रम में ही पारस सिंह और करुणा देवी भी बुरी तरह झुलस गये. आग लगने के बाद ग्रामीण स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की सूचना के आधे घंटे बाद नवगछिया से गये फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया. आग पर काबू पाने के बाद ही लोगों को पता चला कि चार बच्चों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो चुकी है,  जिसके कारण पूरे गांव में  कोहराम मचा हुआ है.

About Post Author

You may have missed