पटना जंक्शन पर आरपीएफ और एसएसबी जवानों में भिडंत, गाडी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

पटना। बिहार के पटना जंक्शन पर आरपीएफ और एसएसबी जवानों में नोक झोंक हो गई। दरअसल, एसएसबी जवान 10 गाड़ी के साथ हनुमान मंदिर गेट पर पहुंच गए, जिससे पटना जंक्शन छावनी में तब्दील हो गया। एसएसबी के जवान की गाड़ी से गेट नंबर 2 और 3 पर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसको देखते हुए पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने एसएसबी जवान से गाड़ी साइड करने का आग्रह किया। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई। आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सुबह में 9:30 बजे 10 से 12 गाड़ी एसएसबी की पहुंची। गाड़ी को गेट पर लगा दिया गया, जिससे कि रेल यात्रियों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। यहां वरीय अधिकारी के साथ-साथ जज भी आते हैं। उस स्थिति में हमारे लिए चुनौती रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए हमने एसएसबी को गाड़ी हटाकर दूसरे तरफ लगाने के लिए कहा था, लेकिन जवानों ने बदतमीजी की। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एसएसबी जवान उनके साथ बदतमीजी करने लगे। बद्दी-बद्दी टिप्पणी भी की। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार ने अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी की टीम गेट नंबर 2 और 3 पर पहुंची। हालांकि इसके बाद भी एसएसबी के जवान गेट से गाड़ी को नहीं हटाए। हालांकि एसएसबी के एक जवान ने बदतमीजी की बात को नकार दिया।

 

About Post Author

You may have missed