डेंगू से ग्रसित बाढ़ एनटीपीसी मजदूर की मौत को ले हंगामा, लगा जाम

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में स्थापित एनटीपीसी यूनिट गेट पर मजदूरों का लगातार आज दूसरा दिन हंगामा होता रहा। एनटीपीसी प्रांगण में डेंगू के प्रकोप से सैकड़ों मजदूर ग्रसित हैं। जिसके चलते मजदूर लगातार बीमार हो रहे हैं। डेंगू के शिकार बेगूसराय जिले के निवासी मजदूर भूपेंद्र राय नामक जो गोल्डन कम्पनी में कार्यरत था। डेंगू मच्छर की चपेट में आने से बीमार पड़ा एवं इलाज कराने के लिए बेगूसराय में कई दिनों से जिन्दगी और मौत के बीच जूझते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया। जब एनटीपीसी के मजदूरों को मौत की सूचना मिली तो सभी मजदूरों ने काम का बहिष्कार करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और मुख्य गेट पर ही एनटीपीसी के प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। आज सुबह मृतक के परिवार और छोटे-छोटे बच्चे जब एनटीपीसी के मुख्य गेट पर पहुंचे तो मजदूरों का आक्रोश फूट पड़ा और जमकर प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी किया और हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग की। उधर मृतक के परिवार का आंसु रुकने का नाम नहीं ले रहा था। एनटीपीसी मजदूरों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधक मजदूरों से काम लेती है और हर महीने चिकित्सा के नाम पर जो राशि काटी जाती है। वे राशि मजदूरों को नही मिलता। एनटीपीसी के मुख्य गेट पर भारी संख्या में मजदूरों के पहुंचने से एनएच 31 पर जाम लग जाने से गाड़ी की आवाजाही कुछ घंटों से रुक गया।
