बेगूसराय में हादसा-ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला,मौके पर मजदूर की हुई मौत

बेगूसराय।प्रदेश के बेगूसराय जिले में एक सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनलॉक फेज वन की शुरूआत होते ही सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आने लगी है।घटना जिले के नगर थाना इलाके के मोहम्मदपुर की है।जहां बीच सड़क पर ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया,जिससे मजदूर के घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। मृतक मजदूर की पहचान लालू नगर निवासी धनराज महतो के रूप में की गई है।बताया जाता है कि मृतक धनराज महतो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी के लिए बेगूसराय आ रहा था, उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच पर रखकर टायर जलाकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। फिलहाल नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुए हैं।लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग है कि घटना में मारे गए मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये।साथ ही दुर्घटनाओं के मद्देनज़र यहां पर ब्रैकेटिंग की सुविधा दी जाए, ताकि इस तरह की घटना न घट सके। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि लगातार इस जगह सड़क हादसे होते हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई रोकथाम की मुक्कमल व्यवस्था नही करता है।