यूपी चुनाव से पहले CM योगी ने चला बड़ा दाव, राज्य में निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन को किया दोगुना

यूपी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों और महिलाओं के लिए खजाना खोल दिया है। उन्होंने निराश्रित महिलाओं, वृद्धजन और दिव्यांगजन की पेंशन राशि दोगुनी कर दिया है। अब पांच सौ से एक हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कुष्ठरोगियों को तीन हजार रुपए प्रति माह, असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने की घोषणा की है।

इन महिलाओं को पांच लाख अतिरिक्त राशि

यह बढ़ी हुई पेंशन पहली दिसम्बर 2021 से लागू होगी। इन लाभार्थियों के बैंक खातों में हर तिमाही पेंशन की राशि भेजी जाती है। इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों की पेंशन में भी पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। अब उन्हें 2500 रुपये मासिक के बजाए 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। सीएम योगी ने हर कुष्ठ रोगी को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित करने और आयुष्मान भारत की राशि खर्च होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को पांच लाख अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है।

56 लाख वृद्धजनों को और 29 लाख विधवाओं को मिलती है पेंशन

दिव्यांगजन विभाग के संयुक्त निदेशक ए.के.वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 11 लाख दिव्यांगजनों को पेंशन दी जाती है। इसी तरह करीब 13 हजार कुष्ठ रोगियों को भी सरकारी पेंशन का लाभ दिया जाता है। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपना अनुपूरक बजट पेश करते हुए समाज कल्याण व दिव्यांगजन कल्याण को 16700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे.राम ने बताया कि उनके विभाग से करीब 56 लाख वृद्धजनों को और 29 लाख विधवाओं को पेंशन दी जाती है।

About Post Author

You may have missed