December 10, 2025

23 जुलाई को जारी होगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रिजल्ट, 80 से ऊपर अंक लाने वालों को मिलेगी वरीयता

पटना। राज्य के दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) बुधवार को हुई। परीक्षा में राज्यभर में करीब 88 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही। परीक्षा का रिजल्ट 23 जुलाई को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। माना जा रहा है कि सरकारी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 80 से ऊपर अंक लानेवालों को वरीयता दी जाएगी। पटना विश्वविद्यालय के दोनों बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कटऑफ हाई पर होगा। दोनों महिला बीएड कॉलेजों में दो सौ सीटें हैं। इसमें सौ सीटें वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के लिए आरक्षित हैं। पटना में सबसे अधिक केन्द्रों पर परीक्षा हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा की वजह से सुबह से कॉलेजों के बाहर भीड़ लगी थी। सभी विश्वविद्यालयों को नोडल बनाया गया था।

You may have missed