October 29, 2025

नीतीश की स्थिति अब ज्यादा दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री बनने की नहीं, जल्द तेजस्वी देंगे झटका : सम्राट चौधरी

  • सीएम नीतीश की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब वह कहीं भी नहीं जा सकते हैं : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार में नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी हो गई है कि अब वह कहीं भी नहीं जा सकते हैं। न तो वह प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो सके और न ही अब उनके बिहार में ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री बने रहने की स्थिति है। यह कहना है विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का। उन्होंने कहा की कांग्रेस से नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर बाद में फैसला होगा। यह कुछ इसी तरह से है जिस तरह से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह कहकर राजद को झटका दिया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर बाद में फैसला किया जाएगा। वही महागठबंधन की सभी पार्टियां एक दूसरे को ही झटके दे रहे हैं। 2025 में नेतृत्व को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग बयान दे रहे हैं और नीतीश कुमार अलग बयान दे रहे हैं। नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए और कितनों को ठगने का काम करेंगे।

You may have missed