September 14, 2025

पटना सिटी : गंगा में नहाने के दौरान बुजुर्ग की मौत, गहरे पानी में जाने से गई जान

पटना। बड़ी खबर राजधानी के पटना सिटी के कंगन घाट से आ रही है। जहां स्नान करने के दौरान एक बुजुर्ग की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वही मृतक बुजुर्ग की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मंडई निवासी उमेश शर्मा के रूप में हुई है। वही इस मौके वारदात पर मौजूद लोगों का कहना है कि बुजुर्ग को डूबते देख कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन तब-तक देर हो चुकी थी। वही इस मामले की जानकरी आनन-फानन में जानकारी चौक थाना पुलिस और SDRF को दी गई। वही मौके पर पहुंचकर SDRF की टीम ने गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया। वही कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को कच्ची घाट से बरामद किया गया। वही मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया। वही इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के बेटे सोनू कुमार कंगन घाट पहुंचकर अपने पिता की शव की पहचान की। उसने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मंडई के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक कूरियर कंपनी में चालक के तौर पर काम करते थे। वे प्रतिदिन गंगा स्नान करने कंगन घाट जाते थे। शुक्रवार की सुबह भी उन्होंने घर से गंगा स्नान के लिए निकले, पर स्नान के दौरान पानी की गहराई का अंदाज़ा नहीं लग पाया और गहरे पानी में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वही इस मामले को लेकर चौक थाना के दारोगा जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव देर शाम परिजनों के हवाले कर दिया गया।

You may have missed