बाढ़ः अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी से मांगी रंगदारी, दहशत में परिवार

बाढ़। बाढ़ स्टेशन बाजार स्थित कारोबारी कुणाल कुमार से मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने ₹100000 की रंगदारी मांग सनसनी फैला दी है। रंगदारी नहीं देने के एवज में अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी को बर्बाद करने की धमकी दी है। इस संबंध में कारोबारी ने स्थानीय थाना को सूचित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।


दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कारोबारी कुणाल कुमार, पिता राम सागर साव, बाढ़ स्टेशन रोड का स्थाई निवासी है और बाढ़ स्टेशन रोड में मिठाई का दुकान है। 4 दिसंबर को 5 बज के 50 मिनट पर कारोबारी कुणाल के मोबाइल संख्या ………141 पर मोबाइल संख्या 92622080837 से अज्ञात अपराधियों ने धमकी भरा फोन करते हुए कारोबारी से एक लाख की रंगदारी की मांग की। उक्त मिष्ठान कारोबारी ने पहले इस कॉल को किसी की शरारत समझ अनदेखी की लेकिन पुणः कई बार धमकी और रंगदारी मांगे जाने के कॉल आने पर वे और उसके परिजन सहम गए। फिर 7 दिसंबर को आखिरी फोन अज्ञात अपराधियों का आया और पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया। उक्त मिष्ठान कारोबारी ने अज्ञात अपराधियों से फोन पर हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी की है, जिसे थाना को उपलब्ध करा दी गई है। इस फोन कॉल के आने के बाद से कारोबारी और उसके परिवार दहशत में जी रहे हैं। कुणाल कुमार ने स्थानीय थाना से इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

About Post Author

You may have missed