बाढ़: एटीएम में सेंधमारी, दुकानदार से 15000 लूटा

बाढ़। बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शनिवार की देर रात बाढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में दीवार में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास किया। बदमाशों ने इस दौरान एक दुकानदार को पिस्तौल सटा कर चुप रहने की भी धमकी दी और 15 हजार रूपए भी दुकानदार से लूट लिया। अनुमंडल कार्यालय में हुई इस अपराधिक घटना से आम लोग हैरत में हैं। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके पूर्व भी कई चोरी की वारदात नगर में हुई है, जिसका खुलासा पुलिस करने में  असफल साबित हुई है  जिससे लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

You may have missed