बाढ़ अनुमंडल को सूखाग्रस्त घोषित करने को ले उपवास

बाढ़। पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर ने बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम कांग्रेस मैदान में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा सरदार पटेल की जयंती पर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर शुरू किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री बहादुर ने कहा कि जिस बाढ़ की जनता और किसानों ने सूबे के मुखिया को राष्ट्रीय पहचान दिया, लेकिन पता नहीं किस बात की सजा उसी बाढ़ के किसान को नीतीश जी दे रहें हैं। प्रदेश के कई जिलों और प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया, जबकि  बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंडों को वंचित रखा गया है। इस अन्याय और मनमानी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। पूरा बाढ़ सहित टाल क्षेत्र दलहन की खेती के लिए जाना जाता है और यहां के लोग इस पर आश्रित रहते हैं लेकिन आज तक सरकार के किसानों को ना ही उचित समर्थन मूल्य दे रही और ना ही क्रय केंद्र खोल रही है।सरकार के इस बेरुखी से किसान परेशान हैं और उनकी आत्मा लहूलुहान है। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने एक सुर में बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कुमार आशीष, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार दिनकर, रामानंद शर्मा, सतीश सिंह, भुवनेश्र्व यादव, दिनेश यादव, भूपाल पांडेय, महेंद्र राय, रामप्रवेश सिंह, विजय कुमार सिंह, अमित सोलंकी, आरिफ नबाज, अमोद कुमार सिंह, उदय शंकर, निधि जी अरबिंद चौधरी, शशि कुमार सहित सैकड़ों किसान एवं नेता उपस्थित हुए।

About Post Author

You may have missed