महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध : मंदिर समिति ने दी जानकारी, नियम का उलंघन करने पर 200 का जुर्माना

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आज यानी मंगलवार से मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दे की फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए 2 हफ्ते पहले से व्यवस्था बनाना शुरू कर दी गई थी। हालांकि महाकाल लोक में मोबाइल के प्रतिबंध पर रोक नहीं रहेगी। वही मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार श्रद्धालु 3 स्थानों पर मोबाइल जमा करवा सकेंगे। इसके लिए यहां लॉकर्स स्थापित किए गए हैं। वही अगर परिसर में मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। लॉकर्स में मोबाइल रखने के बाद क्यूआर कोड टोकन दिया जाएगा। एक ही लॉकर में एक समूह में आने वाले या एक ही परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल एक साथ रखे जा सकेंगे।

क्यूआर कोड टोकन इसलिए दिया जाएगा कि संबंधित श्रद्धालुओं को वही मोबाइल मिले। वही मंदिर समिति ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग रोक दी है। इसके अलावा 7 से 13 जनवरी तक की ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग भी ब्लॉक की गई है। बता दे की साल के आखिरी और शुरुआती दिनों में महाकाल में भीड़ बहुत बढ़ जाती है। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन ऑफलाइन, प्रोटोकॉल और सामान्य दर्शनार्थियों के लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी भस्म आरती की अनुमति जारी करेगा।

About Post Author

You may have missed