November 14, 2025

पटना में होली पर 3 दिन बैंक बंद, गैस एजेंसियों में 2 दिन छुट्टी

पटना। होली पर रसोई गैस एजेंसियां दो दिन नहीं खुलेंगी। बैंकों में भी दो दिन की ही छुट्टी है, लेकिन साप्ताहिक अवकाश होने के कारण तीन दिन लगातार बैंक नहीं खुलेंगे। होली पर 18 एवं 19 मार्च को आइओसी की रसोई गैस एजेंसियां नहीं खुलेंगी। बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिंहा ने कहा कि होली पर दो दिन का अवकाश रहेगा। उधर, बैंकों में दो दिन की ही छुट्टी है लेकिन बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इस समब्ध में आल इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि 18 एवं 19 को होली का अवकाश है लेकिन 20 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक तीन दिन बंद रहेंगे।

You may have missed