PATNA : पालीगंज-बाढ़ में भारत बंद रहा बेअसर, पुलिस की मुस्तैदी के नहीं चली उपद्रवियों की, घरों में रहे कैद

पालीगंज। अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पटना के ग्रामीण इलाकों में कोई खासा असर नहीं दिखा। सोमवार को पालीगंज में जािं बंद का आंशिक असर रहा, वहीं बाढ़ अनुमंडल में बंद बेअसर रहा।
पालीगंज: बंद का दिखा आंशिक असर
पालीगंज संवाददाता के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना के खिलाफ पिछले कई दिनों से पूरे देश के कई राज्यों में छात्र संगठनों व युवाओं के द्वारा उग्र प्रदर्शन की जा रही है। जिसको लेकर अग्निपथ के खिलाफ छात्र संगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इस दौरान पालीगंज में बंदी का असर आंशिक रूप से दिखाई दिया। बाजार की सभी दुकानें व प्रतिष्ठान खुले रहे। सड़कों पर भीड़ नहीं थी पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। वहीं बीते दिनों छात्रों व युवाओं के द्वारा किये गए उग्र प्रदर्शन को देख प्रशासन के आग्रह पर बाजार की सभी शिक्षण संस्थानें बंद रही। जबकि पुलिस ने भी विधि ब्ययवस्था बनाये रखने में तत्परता दिखाई। पूरे दिन पुलिस बाजार के सभी चौक चौराहे पर मुस्तैद रही। जबकि बीते दिनों अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत जमुई बाजार व खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार सहित पालीगंज स्थानीय बाजार में हुए उग्र प्रदर्शन व तोड़फोड़ को देखते हुए प्रशासन चप्पे चप्पे पर चौकन्ना दिखाई पड़ी। इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम रही। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
बाढ़ में प्रशासन की मुस्तैदी से बंद रहा बेअसर

बाढ़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को अग्निवीर बहाली को लेकर भारत बंद को ध्यान में रखते हुए बाढ़ अनुमंडल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। जिसके कारण आंदोलनकारी ना तो सड़क पर निकले और ना ही रेलवे स्टेशन के आसपास ही फटके। अहले सुबह से ही बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में बाढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान गश्ती करते नजर आए। लगातार गश्ती होता देखकर आंदोलनकारियों के हौसले ने जवाब दे दिया। सड़क पर ना तो छात्र नजर आए और ना ही राजनीति के पार्टी के लोग। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बहाल रही। वहीं सदर बाजार, कचहरी बाजार और स्टेशन बाजार आम दिनों की तरह खुला रहा। लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदते नजर आए। वही हर पल पुलिस गाड़ी सड़क पर दौड़ लगाती रही। वहीं बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे। रेलवे स्टेशन पर लगातार पुलिस पैदल मार्च करती रही। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए छात्रों से हिंसक आंदोलन में शामिल नहीं होने का निवेदन किया गया था, जिसे छात्रों ने स्वीकार करते हुए पुलिस का सहयोग करने का काम किया। बाढ़ में विधि व्यवस्था और माहौल बिल्कुल शांतिपूर्ण रहा। भारत बंद के दौरान बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. नवकंज कुमार सहित कई पदाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आए।