November 16, 2025

गांधी सेतु पर आज हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक, छोटे वाहन व बाइक पीपा पुल से होकर आएंगे

पटना । गांधी सेतु पर रविवार को हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। पटना से हाजीपुर आने वाले वाहन पहले की तरह आएंगे, लेकिन छोटे वाहन व बाइक गांधी सेतु के पीपा पुल से होकर पटना जाएंगे।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण चल रहा है। रविवार को पिचिंग के काम सहित कई और कार्य होने हैं। इस कारण हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। पटना जाने वाली यात्री बस व खाली ट्रक सोनपुर के जेपी सेतु होकर जाएंगे। इन्हें बीएसएनएल गोलंबर से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा।
गंगाब्रिज के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने बताया कि टोल प्लाजा से पीपा पुल व गांधी सेतु पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुबह चार बजे से सभी वाहनों को डाइवर्ट किया जाएगा।

You may have missed