November 16, 2025

श्मशान घाटों में अवैध वसूली पर रोक लगाने को रांची नगर निगम ने उठाया ये कदम

रांची । श्मशान घाटों में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। निगम ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर श्मशान घाट में कोई भी कर्मी अवैध रूप से पैसे की डिमांड करता है, तो इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए। निगम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा। ज्ञात हो कि श्मशान घाटों में मची लूट पर रोक लगाने के लिए मेयर आशा लकड़ा ने हेल्थ ऑफिसर को निर्देश दिया था।

श्मशान घाटों में हो रहे वसूली की शिकायत पर मंगलवार को नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों की टीम ने हरमू मुक्तिधाम, मोक्षधाम व घाघरा घाट की जांच की। जांच के दौरान मुक्तिधाम में अजय नामक एक युवक ऐसा पाया गया, जो शव को वाहन से उतारने के लिए पांच हजार की राशि की मांग कर रहा था। इस युवक को पकड़कर अरगोड़ा थाने को सौंपा गया। घाघरा में शवदाह के लिए आए हुए परिजनों से बातचीत की गई। उनके द्वारा बताया गया कि यहां शवदाह हेतु किसी प्रकार के पैसों की मांग नहीं की जा रही है।

You may have missed