December 5, 2025

PATNA : तख्त श्री हरमंदिर के कार्यवाहक जत्थेदार बने बलदेव सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने की घोषणा

पटना। बड़ी खबर पटना के तख्त हरमंदिर गुरुद्वारा से आ रही है। बता दे की गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने कार्यवाहक जत्थेदार बलदेव सिंह को शुक्रवार को जत्थेदार घोषित कर दिया है। वही इसके साथ ही कई महीनों से चले आ रहे रणजीत सिंह गौहर का मामला एक बार फिर से गर्म होता नजर आ रहा है। वही गुरुद्वारा कमेटी ने पूर्व के बर्खास्त जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर को नोटिस देकर आवास खाली करने का निर्देश जारी किया है। इसको लेकर एक बार फिर से पटना सिटी के तख्त हरमंदिर गुरुद्वारा में तलवारे खींचती नजर आ रही है। रंजीत सिंह गौहर का यह मानना है कि जिस ढंग से रंजीत सिंह को हटाया गया है। वह बिल्कुल गलत और निराधार है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे गुट का यह मानना है कि रंजीत सिंह गौहर ने जो गलती की है वह क्षमा योग्य नहीं है। प्रबंधन कमेटी के लोगों का यह भी मानना है कि अगर रंजीत सिंह गौहर प्रबंधन कमेटी के बातों का अनादर करते हैं, तो उनके साथ सख्ती बरती जाएगी और आवास खाली कराने के लिए प्रशासन की भी मदद ली जा सकती है। वही इस मामले को लेकर शुक्रवार को तख्त हरमंदिर गुरुद्वारा में कमेटी के लोगों का एक बैठक का आयोजन किया गया। वही इस बैठक में कमेटी के लोगों ने निर्णय लेकर इस बात को सार्वजनिक कर दिया कि बलदेव सिंह शुक्रवार से जत्थेदार पद पर आसीन होकर जत्थेदार की गरिमा और शोभा को बढ़ाएंगे। वही गुरुद्वारा के पूरे कार्यभार को देखेंगे। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि नए जत्थेदार बलदेव सिंह का शुक्रवार को लाइव प्रसारण संध्या के समय से किया जाएगा, जिसे देश-विदेश के लोग देख और सुन सकते हैं।

You may have missed