September 16, 2025

पटना में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाई गई बकरीद, जिला प्रशासन का सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • संवेदनशील जगहों पर पुलिस जवानों ने दिखाई मुस्तैदी

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। त्याग व कुर्बानी का पवित्र त्योहार ईद उल अजहा उर्फ बकरीद को लेकर पटना के शहरी एवं ग्रामीण इलाके की मस्जिदों में गुरुवार की सुबह से ही नमाजियों की खासी भीड़ देखी गई। बकरीद के मौके पर लोगों ने सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। बकरीद पर्व को लेकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में हर चौक चौराहे पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विधायक गोपाल रविदास ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में घूम घूम कर इस्लाम धर्मावलंबियों को बकरीद की मुबारक बाद दी.शहर में ए एसपी कई थानाध्यक्ष वीडियो सीओ लगातार गश्त करते देखे गए. प्रसिद्ध खानकाह के सचिव मौलाना मिनहाजुद्दीन ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लोगों से कहा कि बकरीद एक कुर्बानी और त्याग की पर्व है इस पर्व को सभी लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। कोरोना काल के 2 वर्ष बाद शहरी एवं ग्रामीण मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गई। फुलवारी शरीफ के खानकाह, ईसापुर, नया टोला, नोहसा, हारून नगर, शाही संगी मस्जिद, खलीलपुरा सबजपुरा, मिल्लत कॉलोनी अपना घर आना काजी नगर कॉलोनी कर्बल के मस्जिदों में सुबह से नमाजियों की भीड़ लगी रही।

You may have missed