शिक्षा विभाग में अधिकारी-कर्मचारी के जींस-टी-शर्ट पहनकर आने पर पाबंदी, आदेश जारी

पटना। बड़ी खबर बिहार के शिक्षा विभाग से आ रही है। बता दे की नीतीश सरकार के चर्चित व कड़क IAS अधिकारी के.के पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं तभी से व्यवस्था में सुधार को लेकर आदेश जारी कर रहे। उन्होंने सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधार को लेकर अब तक अपर मुख्य सचिव के स्तर से कई आदेश जारी किए गए हैं। वही इसी कड़ी में अब उन्होंने सचिवालय की कार्यप्रणाली व कार्य संस्कृति में सुधार को लेकर अपर मुख्य सचिव ने नया आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि कार्यालय के कर्मी जींस-टी शर्ट पहनकर दफ्तर न आएं। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। उनका कहना है कि ऐसा देखा जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थापित कुछ अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं। यह दफ्तर की गरिमा के प्रतिकूल है। ऐसे में शिक्षा विभाग में पदस्थापित सभी पदाधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में गरिमा युक्त औपचारिक परिधान में ही दफ्तर आएं। उन्होंने साफ तौर पर कहा की जींस टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आएं।

About Post Author

You may have missed