बाकरगंज ज्वेलरी लूटकांड : SSP ने दिए जांच के आदेश, 24 घंटों में गिरफ्तारी का दिलाया भरोसा

पटना। राजधानी पटना के अतिव्यस्त बाकरगंज इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े सोना मंडी में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट हुई थी। माना जा रहा है कि करीब 15 करोड़ की लूट हुई है। पुलिस की रिस्पांस टाइम को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जांच के आदेश दिए। दरअसल घटनास्थल पर 45 मिनट में कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंची थी। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने ज्वेलरी कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। साथ ही एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। इससे पहले सोना मंडी में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट की घटना के बाद बाकरगंज इलाके के ज्वेलरी कारोबारियों ने सर्राफा संघ के आह्वान पर बाकरगंज इलाके में आज बाजार बंद किया था।

सुरक्षा की मांगों को लेकर ज्वेलरी कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पटना जिलाधिकारी ने कारोबारियों को मिलने के लिए बुलाया था। DM और SSP के साथ बैठक में जिला प्रशासन ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। जिसके बाद पटना सर्राफा व्यापारिक संघ ने बाकरगंज बाजार खोलने का एलान किया है। मामले की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को देखते ही कारोबारी नारेबाजी करने लगे। गुस्साए कारोबारियों ने कहा कि घटना के वक्त एसएसपी के सरकारी नंबर पर कई दफा कॉल किया गया, लेकिन उसको रिसिव तक नहीं किया गया। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से जब कॉल नहीं उठाने पर सवाल किया तो उन्होंने गोल मोटल जवाब देना शुरू कर दिया। उऩ्होंने कहा कि मीटिंग और सरकारी काम में होने के कारण फोन नहीं उठाया जा सकता है। बता दें कि हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान को लूट लिया गया था।

About Post Author

You may have missed