PATNA-बहू ने की सास की गला रेत कर हत्या,खुद को भी जला कर मार डाला

पटना/फुलवारीशरीफ । पटना के सकरैचा का गांव में सुबह सुबह वीभत्स घटना घटी है । पारिवारिक कलह में बहू ने अपने सास का गला रेतकर हत्या कर दी । इतना ही नहीं बहु इतना गुस्से में थी की उसने सास कि आंखें निकाल ली और नाखून उखाड़ डाले। इसके बाद भी बहु ने सास के शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर बुरी तरह घटना को अंजाम दिया । इसके बाद बहू ने खुद भी आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया । आग लगने से हत्यारी बहु भी बुरी तरह झुलस गई । घटना के वक्त मृतका के पति और बेटे गांव में सकरैचा पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन और गणतंत्र दिवस समारोह में गए हुए थे। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही आनन-फानन झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न कर सकरैचा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया ।
जानकारी के मुताबिक सकरैचा निवासी राजकुमार साह उर्फ माँझील साह की पत्नी धर्म शिला देवी का लड़ाई झगड़ा बड़ी बहू आरती देवी उर्फ लालती देवी से हो रहा था । घर वालों और मोहल्ले वालों ने दोनों को झगड़ा सुलझा कर शांत कराया ही था। इस बीच धर्म शिला देवी के पति और बेटे गांव में सकरैचा पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन एवं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने चले गए इस बीच घर में अकेला देखकर गुस्से में बहू आरती देवी ने 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी पर चाकुओं से हमला कर दिया । सास का गला रेत दिया और आंख में चाकू से वार कर आंख निकाल लिए। इतना वीभत्स तरीके से बहू ने सास की हत्या कर दी जिसे देख गांव वाले भी सिहर उठे । सास की हत्या के बाद बहु आरती देवी ने खुद आग लगाकर जान देने का प्रयास किया । आग लगने पर झुलसी हुई बहु के चीखने चिल्लाने के बाद मोहल्ले वाले जमा हुए और फिर परिवार वाले घर पहुंचे। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस गंभीर हालत में झुलसी हुई बहू भारती देवी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका धर्मशीला देवी के पति माँझील साह का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । उन्हें कुछ भी समझ मे नही आ रहा था । बड़े पिंटू ने बताया सास पुतोह में घर के कामों को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। कई दिनों से झगड़ा हो रहा था। राजकुमार साव के दो बेटे में बड़ा पिंटू एवं छोटा इंटु है। इसके अलावा एक बेटी प्रीति देवी भी ससुराल से पहुंची जिसका भी रो रो कर बुरा हाल होने लगा । पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है ।

You may have missed