फतुहा : जो बोले सो निहाल के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय प्रकाश उत्सव

फतुहा। सोमवार को स्थानीय दरियापुर स्थित कबीर मठ में चल रहे पांच दिवसीय प्रकाश उत्सव जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल व वाह्य गुरु के उद्घोष के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में सदवाणी व अखंड पाठ का संगीतमय कार्यक्रम पटना सिटी से आए सिक्ख धर्म के श्रद्धालुओं के द्वारा पेश किया गया। समापन समारोह में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, सोनवर्षा के जदयू विधायक रत्नेश सदा तथा राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश राय ने गुरुनानक कुएं के समक्ष मत्था टेका तथा कबीर मठ को पर्यटक स्थल में विकसित करने का आश्वासन दिया। वहीं समापन समारोह का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे ने सिक्ख धर्म के साथ-साथ कुछ भवन बनाने, नेत्र अस्पताल को पुन: चालु करने तथा एक उत्तम तरह की पुष्प वाटिका लगाने की मांग की।
समारोह की अध्यक्षता कबीर मठ के महंत ब्रजेश मुनी ने किया। इसके पहले कबीर मठ व हरिमंदिर प्रबंधक कमिटी के तरफ से सभी आगंतुकों के साथ-साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह के बाद प्रसाद वितरण के साथ लंगर का भी आयोजन किया गया। सिक्ख धर्म के श्रद्धालुओं ने कबीर मठ में प्रत्येक वर्ष प्रकाश उत्सव मनाने का आश्वासन दिया। मौके पर कई गणमान्य लोग के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed