बढ़ते अपराध को लेकर सुशील मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस प्रवक्ता राठौर ने निशाना साधा

पटना। प्रदेश कांग्रेस ने गोपालगंज में मुख्य अभियन्ता द्वारा घूस नहीं देने पर अपने आधिकारिक आवास पर ठेकेदार को जला देने की घटना की कड़ी निन्दा की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और प्रतिदिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि इसी कड़ी में अब राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी जघन्य अपराध को अंजाम देने लगे हैं। पिछले दिन छपरा में अपराधियों ने एसटीएफ के दारोगा की हत्या कर दी थी और 29 अगस्त को गोपालगंज में राज्य सरकार के मुख्य अभियन्ता ने अपने आवास पर घूस नहीं देने पर ठीकेदार को पेट्रोल छिड़कर, आग लगाकर जिन्दा जला दिया।
राठौड़ ने कहा कि जब बिहार में महागठबन्धन की सरकार थी तब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रतिदिन छोटी-मोटी घटनाओं पर प्रेस वार्ता करते थे, लेकिन जब से बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार जी की सरकार बनी है तब से अपराध में बेतहाशा वृद्धि हो रहा है अब सुशील कुमार मोदी चुप क्यों हैं? एसटीएफ दारोगा एवं सिपाही को अपराधी चैराहे पर छलनी कर देता है वहीं दूसरी ओर मुख्य अभियन्ता ठेकेदार को अपने घर में बुलाकर पेट्रोल छिड़कर जला देता है। लगता है कि जब से सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से सरकार पर अपराध भारी हो गया है।

About Post Author

You may have missed