बेटी के शादी में लिए गए कर्ज चुका पाने में असफल रहने पर महिला ने लगाई फांसी

फुलवारीशरीफ।बेटी की शादी में दूसरे से लिये रूपये कर्ज को चुकाने मे असफल रहने के कारण एक 40 वर्षीय महिला ने  आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया।पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल  पहूंच कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया । यह घटना बुधवार की शाम चार बजे रामकृष्णानगर के शेखपुरा गांव मे हुयी  ।                          मिली जानकरी के मुताबकि मनीलाल सिहं के मकान में किराये के मकान में रहे शाहपुर पटोरी के निवासी राजमिस्त्री राज कुमार की बेटी शादी छह माह पहले हुयी थी । बेटी की शादी के खातीर  उसकी पत्नी रानी  देवी  ने लोगों से कर्ज के तौर पर कुछ रूपये ली थी।गरीबी के कारण उस कर्ज को चुकाने में असफल रहने के कारण रीना देवी ने रूम बंद कर रस्सी से फांसी  लगाकर पंखे से झुल गयी । पास के ही दूसरे रूम मे बेटे बेटी मौजुद थे ।परिवार वालों ने  जब देख तो दरवाजा तोड कर निचे उतारा तब तक रानी देवी की मौत हो चुकी थी । मकान मालिक  मनीलाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी । थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि मृतका के पति राजकुमार ने बताया कि दिन का खाना साथ मे खाया है तब तक ठीक थी ।छह माह पहले बेटी की शादी मे कुछ लोगों का कर्ज लिया था।उससे वह परेशान रहती थी । पुलिस ने  यूडी केस दर्ज कर लिया है।थानेदार सुबोध कुमार ने बताया की इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नही कराया है।

About Post Author

You may have missed