February 1, 2026

पिछड़ों व अतिपिछड़ों की विरोधी है केंद्र सरकार, लोकसभा में OBC आरक्षण को लेकर सुशील मोदी की कही बात भाजपा की असलियत : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम व प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर महिला आरक्षण बिल के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि महिला आरक्षण को लेकर BJP नेता सुशील मोदी का बयान भाजपा की OBC आरक्षण को लेकर उनकी असली मानसिकता को दिखाता है। दोनों पार्टी प्रवक्ताओं ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ये कैसे कह दिया कि लोकसभा में OBC आरक्षण की जरुरत नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश में समाज के कमोजर वर्गों को मिला आरक्षण भाजपा की कृपा से नहीं, बल्कि संविधान की तरफ से उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में सुशील मोदी का यह बयान घोर निंदनीय है। वही इस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि यह बात सभी जानते हैं कि बगैर देश में जनगणना और परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के महिला आरक्षण बिल नहीं लागू हो पाएगा ऐसे में जब भाजपा की केंद्र से विदाई तय है तो BJP ने 9 सालों के बाद इस बिल को सदन में पेश किया। आगे दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि साल 2014 के बाद BJP को महिला आरक्षण बिल की याद नहीं आयी लेकिन जब साल 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है तो ऐसे में BJP को महिला आरक्षण की याद आयी है।

You may have missed