जमुई में लूट का आतंक : दिनदहाड़े बैखोफ 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, 70 हजार रुपये सहित सोने की चेन लेकर लुटेरें फरार

जमुई। बिहार के जमुई जिलें में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। वही यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के खैरमा का है। जहां स्थानीय निवासी सूरज मंडल ने मारपीट और छीनतई को लेकर जमुई थाने में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। वही थाने में दर्ज आवेदन के मुताबिक बाइक सवार 3 युवकों ने मारपीट कर 70 हजार रुपए नगद सहित सोने की चेन की छीनतई करने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित सूरज मंडल ने सतगमा के नवीन राम, आशीष राम और टुनटुन यादव पर छीनतई करने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित सूरज मंडल ने बताया कि वह गिद्धौर के सत्यम प्लांट में काम करता है। निजी काम से गिद्धौर से जमुई आने के दौरान स्नेहा होटल के समीप सतगामा के 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और 70 हजार नगद के साथ गले का चेन छीन लिए। वही उसने कहा कि तीनों युवकों ने धमकी भी दिया है कि अगर पुलिस को बताया तो अच्छा नहीं होगा। वही इस घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। वहीं इस मामले में जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed