December 11, 2025

बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक : डॉ. नंदन

पटना। जदयू के पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने सोमवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक है, उससे हमलोगों को प्रेरणा मिलती है। समाज को उन्होंने सिर्फ आइना नहीं दिखाया, खुद आगे बढ़कर इसके बदलाव का प्रयास किया। वे सदा इस देश की रगों में दौड़ते रहेंगे और सामाजिक विकास की राह दिखाते रहेंगे।
इस अवसर पर महादलित परिवार से आने वाले बृजनंदन दास एवं रामदेव चौधरी को सम्मानित किया गया। फुलवारी प्रखंड में ही इन दोनों वृद्धजनों से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा झंडा फहरवाया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुलवारी राम प्रवेश सिंह, जदयू नेता अमर कुमार सिन्हा, विनोद शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद, रविंद्र सिंह, जनार्दन पटेल, मुन्ना, नीरज कुमार, कमल देव बाबू, अमरेंद्र, महेश पासवान, बंटी चंद्रवंशी, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed