आरा में गुटों के बीच झड़प हुई फायरिंग में बीए के छात्र को लगी गोली, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन जैन कालेज स्थित कनकपुरी मार्केट के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। जख्मी छात्र 25 वर्षीय सूरज शर्मा उर्फ गोलू शर्मा टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी सीताराम शर्मा का पुत्र है। वह बीए का छात्र है। जख्मी छात्र को गोली दाएं साइड कमर के पास लगी है। इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरेराह घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरातफरी मची रही। वारदात की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। घटना के मूल में लड़की को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस बदमाशों को चिह्नित करने में लगी है।
दो गुटों के झगड़े में तीसरा बन गया निशाना
इधर, जख्मी छात्र सूरज शर्मा उर्फ गोलू शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार सुबह भी नवादा थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन से कनकपुरी मार्केट के कोचिंग में पढ़ने गया था इसके बाद वह लघुशंका करने के लिए कोचिंग के बाहर आया था। जहां बाहर में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। झगड़े दौरान कुछ युवक एक युवक को बेल्ट से पीट रहे थे कि उसी दौरान बाइक से आए हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया । सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अविनाश कुमार पहुंच गए और घायल से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की के मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि एक युवक को राइट साइड कमर के निचले हिस्से में आगे से गोली लगी थी जो कमर के पिछले हिस्से में आकर अंदर फस गई थी। आपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है।
