पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आज से शुरू हुआ पीजी परीक्षाओं का दौर, जल्द होगी यूजी की परीक्षा

पटना। बिहार के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्रों के लिए आज से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। यह पीजी परीक्षाएं रेगुलर तथा वोकेशनल दोनों के लिए आयोजित की जा रही है। बता दे कि पीजी की परीक्षाएं 14 जनवरी तक चलेगी। वही पीजी की परीक्षा खत्म होने के बाद यूजी की भी परीक्षाएं विश्वविद्यालय जल्द से जल्द आयोजित कराने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अपने तय समय से काफी लेट चल रहा है जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार परीक्षाएं कराने को लेकर कमर कस चुकी है। जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि स्नातक वर्ष 2020-23 की पार्ट थर्ड की परीक्षा और 2021-24 सेकंड ईयर की परीक्षा मार्च के बाद शुरू हो जाएगी। वही वर्ष 2021-24 के विद्यार्थियों के लिए जल्द से जल्द विश्वविद्यालय पोर्टल पर एग्जाम फॉर्म भरने की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पीजी परीक्षाओं से संबंधित सभी परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल विवि के वेबसाइट पर डाल दिया गया है। वहीं पीजी वोकेशनल कोर्स का 15 से 22 जनवरी के बीच प्रोजेक्ट, वाइवा लिया जाएगा। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी वोकेशनल कोर्स के सेमेस्टर 2, 3 व 4 का प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल व वाइवा 15 जनवरी से 22 जनवरी के बीच कराकर हर हाल में अंक 22 जनवरी तक विवि को भेजना है। संबंधित विभागाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed