प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 6 वंदे भारत व 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या। जय श्रीराम के जयकारों से राम की नगरी अयोध्या गूंज उठा है। जी हां, देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। वही इसके बाद उन्होंने रामनगरी से देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वही एयरपोर्ट के पास ही मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वही इस पावन मौके पर पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी का अयोध्या में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वही पीएम मोदी के रोडशो के दौरान लाखों की तादाद में लोगों ने उनपर पुष्पवर्षा की और भव्य स्वागत किया। वही इस दौरान लोग पीएम के रोड शो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए। महिलाएं सड़कों पर डांस करती हुई दिख रही है। PM मोदी अयोध्या में 4 नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्द र्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। पीएम अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रामलला (बाल्यावस्था में रूप) की दो मूर्तियों को फाइनल किया गया है। वही एक मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी जबकि दूसरी मंदिर परिसर में स्थापित की जाएगी।

About Post Author

You may have missed