September 13, 2025

अभाविप ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए पौधे

बाढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बाढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। नगर के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के भीतरी परिसर एवं अनुमंडलीय अस्पताल में एक साथ दर्जनों वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने एवं देखभाल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अभाविप के नगर मंत्री सनी कुमार, जिला कला प्रमुख विक्की राज, कॉलेज अध्यक्ष गोविंद कुमार , कॉलेज उपाध्यक्ष ऋषि कुमार, घनश्याम कुमार, कुंदन कुमार, रामबाबू कुमार,छात्रा प्रमुख संस्कृति कुमारी, शुभश्री कुमारी, अर्पण , राजनंदनी, वैष्णवी गुप्ता, तन्नू प्रिया, श्रुति, दीपक कुमार, अमित कुमार, विकी यादव, पवन यादव, शुभम सिंह, आकाश भारद्वाज, अभिनव टंडन, राकेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed