दो अलग-अलग चोरी मामलों में दो गिरफ्तार, ऑटो बरामद
फुलवारीशरीफ अजीत। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से एक मोबाइल और एक ऑटो भी जप्त किया गया।थाना अध्यक्ष मसहुद अहमद हैदरी ने बताया कि पटना एम्स से ऑटो पर चदरा चुराकर भागते हुए एक चोर को पकड़ा गया जिसका नाम मोहम्मद शहजाद है जो फुलवारी शरीफ के खलील पुरा के रहने वाला है। इसके अलावा चोरी के एक दूसरे मामले में फरार चल रहा अभियुक्त को पकड़ा गया है, उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया। मोबाइल भी चोरी की बताई जाती है।गिरफ्तार कर का नाम परभंजन कुमार आदर्श नगर फुलवारीशरीफ है।


