January 27, 2026

पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने नालंदा के युवक को बनाया शिकार, 50 हजार उडाये

पटना। राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने एक युवक को शिकार बनाया है। नालंदा के इस्लामपुर के रहने वाले वीरेंद्र केवट ने बताया कि 50 हजार रुपए लेकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जंक्शन गोलंबर के पास एक लड़के ने पूछा कि कहां जाना है। उसे मना करके वो आगे बढ़ गए। दूसरे ऑटो में जाकर बैठ गए। कुछ दूरी जाने के बाद जिस लड़के ने पूछा था कि कहां जाना है, वो भी उसी ऑटो में आकर आगे की सीट पर बैठ गया। बीच रास्ते में चालक ने आगे के पहिया में हवा कम होने की बात कहकर उस शख्स को पीछे की सीट पर भेज दिया। चितकोहरा पुल से लगभग 100-200 मीटर पहले ही चालक कहने लगा कि गैस लिक कर गया। आग लग जाएगी। इतना कहते ही सब लोग जल्दी-जल्दी गाड़ी से उतरने लगे। इस बीच मेरा जेब कट गया था, जिसमें 50 हजार रुपए था। मैं चिल्लाने लगा तब तक ऑटो लेकर सभी फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस घटनास्थल पर वीरेंद्र केवट को लेकर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। वीरेंद्र केवट पटना में ही रहकर फुटपाथ पर घड़ी बेचते हैं।

You may have missed