पटना में बाइक सवार दो युवकों को ऑटो ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में एनएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से एक ऑटो में धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया गया,जहां से दोनो को पटना रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव का रहने वाला स्व. छोटे मालाकार के बेटे सोनू कुमार (20) और मिथिलेश यादव के बेटे आकाश कुमार (18) दोनों एक बाइक से थे और वो तेज रफ्तार से फतुहा बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी समय रात 10 बजे मकसूदपुर स्थित संत थॉमस चर्च स्कूल के पास पहुंचे की तभी उनकी अनियंत्रित बाइक आगे जा रहे एक ऑटो से जा टकराई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ऑटो लेकर चालक फरार हो गया। इस बीच भारी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन सीएचसी पहुंच गए। घायल युवक को देख परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

You may have missed