पटना में फिर बढ़ेगा ऑटो का किराया, यूनियन ने 40 फ़ीसदी वृद्धि का रखा प्रस्ताव
पटना। पटना ऑटो संघ ने 30 से 40 फीसदी तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। विभिन्न रूटों पर 3 से 10 रुपए तक किराया बढ़ेगा। संघ 15 अक्टूबर तक परिवहन आयुक्त को प्रस्ताव देगा। स्वीकृति नहीं मिलने पर ऑटो संघ खुद किराया बढ़ाने का निर्णय लेगा। पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ, बिहार ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन और अन्य संघों की बुधवार को टाटा पार्क में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा-कर्मचारियों और विधायकों के वेतन में वृद्धि हो रही है, लेकिन ऑटो किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन विभाग और सरकार के स्तर पर कभी चर्चा नहीं होती है। इसलिए 30-40 फीसदी किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव देंगे। ऑटो रिक्शा चालक संघ के पप्पू यादव ने कहा कि हर तीन साल पर किराया वृद्धि करने का नियम है, लेकिन इसपर विचार नहीं किया जा रहा है। बैठक में रवींद्र तिवारी, मो.बदरुदीन, विजय कुमार, अरुण कुमार, मो. सुफियान, मो. बबलू, राजेश चौधरी, मनोज कुमार, धर्मेंद्र पासवान आदि मौजूद थे। किराया बढ़ाने के पीछे के कारण पटना में दूसरे राज्यों के मुकाबले सीएनजी की कीमत अधिक है। तीन पैसेंजर को ही बैठाने की अनुमति है। दिनभर में 700 रुपए कमाते हैं। सीएनजी और पार्किंग शुल्क में 400 रुपए लग जाते हैं। लोन की किस्त 8000 रुपए हर माह देनी पड़ती है। 2019 की तुलना में पार्ट्स-पुर्जा 20% तक महंगे हो गए हैं।


