दानापुर ऑटो चालक हत्याकांड का पर्दाफाश : पैसों की लेन-देन में छोटे भाई ने ली जान, देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। बता दे की पटना पुलिस ने दानापुर ऑटो चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। वही इस हत्या में शामिल 2 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को सिटी SP पश्चिमी राजेश कुमार ने एक प्रेसवार्ता में दी। वही सिटी SP राजेश कुमार ने बताया कि 17 जून को हुए दानापुर के जनकधारी लाल रोड में ऑटो चालक मो. अख्तर उर्फ़ कुमकुम की गोली मार कर हत्या कर दी थी और बदमाश भाग गये थे। जिसके बाद पटना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत दानापुर में कांड संख्या 818/23 दर्ज की गई थी। वही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और SI मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरा का फुटेज के साथ ही गहन अनुसंधान किया गया। वही इस केस का वादी तथा मृतक अख्तर का छोटा भाई इमाम्मुदीन उर्फ़ बंगाली ने पूछताछ में तनवीर आलम का नाम बताया। जिसके बाद तनवीर आलम को बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला मृतक अख्तर का छोटा भाई इमामुद्दीन उर्फ़ बंगाली ने ही पैसों के लिए अपने भाई की तनवीर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। बता दे की इमामुद्दीन अपने पुश्तैनी घर को बेच कर पैसा हड़पना चाहता था। उसने कई लोगों से घर को बेचने के लिए एग्रीमेंट भी किया था। वही मो. अख्तर ऐसा नहीं होने दे रहा था। जिसके बाद छोटे भाई ने तनवीर आलम के साथ हत्या की साजिश रची। हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। वही हत्यारा भाई इमामुद्दीन का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पहले भी जेल जा चुका है।

About Post Author

You may have missed