December 11, 2025

बेतिया में युवक ने नाबालिग से किया रेप का प्रयास; असफल होने पर मारा चाकू, हालत गंभीर

बेतिया। बिहार के बेतिया में कोचिंग जा रही 17 साल की एक छात्रा से रेप का प्रयास हुआ है। आरोपी ने लड़की के गले पर चाकू रखकर बलात्कार करना चाहा। जब नहीं कर पाया तो चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। लड़की के दाहिने हाथ में चाकू लगी है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा। नाबालिग ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैतापुर गांव निवासी 30 साल के मो. हसनैन को आरोपित बताया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह शनिवार को अपने घर से एक निजी कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में अकेला पाकर युवक ने उसे पकड़ा और दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने पहले उसकी गर्दन पर चाकू रख जबरदस्ती की। शोरगुल करने पर चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जाने से पहले लड़के ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

इधर, नरकटियागंज एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल जख्मी नाबालिग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। लड़की के परिजन उसे गंभीर स्थिति में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

You may have missed